झुंझुनूताजा खबरराजनीति

12 फरवरी की झुंझुंनू रैली व 5 फरवरी की ग्राम पंचायतों पर धरनों की सौंपी जिम्मेदारियां

झुंझुंनू, आज यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू की बैठक कामरेड फूलचंद ढेवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सन् 1994 में पांच राज्यों के बीच हुए एम ओ यू के तहत झुंझुंनू जिले के हिस्से का पानी झुंझुंनू जिला को देने के लिए 31000 करोङ रुपए की बनी डी पी आर को मंजूरी देने व हरियाणा तथा राजस्थान के बीच एम ओ यूकरवाने की मांग को लेकर महासंघर्ष समिति की तरफ से 5 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरने के माध्यम से ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाने के कार्यक्रम की तैयारी तथा 12 फरवरी को झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल सभा तथा प्रदर्शन की तैयारी के लिए तहसील स्तर महासंघर्ष समिति के सदस्यों को प्रचार टोलियों का जिम्मा दिया गया। झुंझुंन विधान सभा क्षेत्र कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड शीशराम, विजेंद्र लाम्बा, निकिता शर्मा व सुरेश महला नवलगढ विधान सभा क्षेत्र कैलाश यादव, मदन यादव, आशिष पचार, गिरधारीलाल महला व दीपक रणवा उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र मूलचंद खंरिटा,विधाधर गिल, कुरङाराम जाखङ,विधाधर ओलखा,अजय तसीङ व महताब सिंह खेतङी विधान सभा क्षेत्र कामरेड रामचंद्र कुलहरि,बजरंग सिंह चारावास, होशियार सिंह,इंद्राज सिंह चारावास,अभय सिंह, रोतास काजला,रविंद्र पायल,विष्णु नायक, निरंजन सैनी,सुमेर सिंह कसाणा व उम्मेद सिंह मान सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,रामोतार धोलिया, हरी सिंह वेदी,रामकुमार यादव, रामचंद्र नेहरा,राजेश बिजारणिया,बजरंग बराला व जयपाल बसेरा पिलानी विधान सभा क्षेत्र से शेर सिंह नेहरा,बजरंग लाल नेहरा,निहाल सिंह, रवि,मनिंदर थालौर प्रचार टोली में शामिल किया गया है । दो फरवरी से प्रचार टोलियां ग्राम ग्राम जायेंगी । सांसद व विधायकों से समर्थन जुटाने के लिए यशवर्द्धन सिंह शेखावत के नेतृत्व में कामरेड फूलचद बर्बर ,विजेंद्र लांबा,पंकज गुर्जर संपर्क करेंगे तथा लिखित समर्थन मांगेंगे।

Related Articles

Back to top button