झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ गैर जुलूस के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए

झुंझुनू ,नवलगढ में निकलने वाले गैर जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार नवलगढ़, सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, अति. जिला शिक्षा अधिकारी मा., उपवन संरक्षक, पंचायत समिति के सहायक अभियंता, उपखण्ड मजिस्टे्रट खेतडी, मुख्य आयोजना अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, तहसीलदार सूरजगढ, सावर्जनिक निर्माण विभाग झुंझुनू के अधिशाषी अभियंता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, एवीवीएनएल नवलगढ़ के अधिशाषी अभियंता, जिला रसद अधिकारी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रा., नवलगढ़ विकास अधिकारी , कृषि उपनिदेशक, बुहाना विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक नवलगढ़, तहसीलदार चिड़ावा, नगर परिषद आयुक्त, पीएचईडी के सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार नवलगढ़, खनि अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी मा., उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ़ एवं नवलगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। नवलगढ के गैर जुलूस के लिए नियुक्त मजिस्टे्रट गैर जुलूस को अपने-अपने निर्धारित स्थल से समय पर रवाना कर गैर जुलूस के साथ-साथ आना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि कही भी दो समुदायों में पूर्व से किसी बात को लेकर मुनमुटाव या तनाव बना हो तो वहां पर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाई जाकर समय रहते दोनों पक्षों में समझाईश की जावे तथा सर्वमान्य हल ढूढने का प्रयास किया जाकर आव6यक निर्णय लिया जावे। असामाजिक तत्वो द्वारा इस अवसर पर गड़बड़ी व साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति का आंकलन करते हुये पूर्ण सतर्कता बरती जावे तथा ऎसे असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कदम उठाये जावे। उक्त कार्यवाही के साथ-साथ सभी संवेदनशील स्थानों पर दोनों समुदायों के मध्य सांमजस्य एवं साम्प्रदायिक सद्भाव स्थापित करना सुनिश्चित किया जावे तथा अति-संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक पुलिस बंदोबस्त व अन्य प्रशासनिक कदम उठाये जावे। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटगण/अधिकारी विशेष स्थिति हो तो तत्काल उपलब्ध उचित माध्यम से अति जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनू को अवगत करायेगे।

Related Articles

Back to top button