चुरूताजा खबर

नगरपरिषद सभापति ने किया होम्योपैथी दवा का वितरण

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए दिन- रात मेहनत कर रहे नगर परिषद के स्वच्छता सेनानियों व अधिकारियों-कर्मचारियों को आज गुरुवार को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा आरसैनिक एलबो 30 का वितरण किया। भरतिया अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा. सुदेश के आग्रह पर उपलब्ध कराई उक्त दवा स्वच्छता सेनानियों को जमादारो के जरिए हाजरी के समय वितरित की जाएगी। उक्त दवा सुबह खाली पेट तीन दिन तक नियमित रूप से तीन-चार गोलियां लेनी है। इससे करीब एक माह तक इस गोली का असर शरीर में रहेगा। कोरोना संक्रमण के बचाव में यह दवा कारगर साबित हो रही है। इस मौके पर आयुक्त द्वारका प्रसाद, पार्षद गोकुल, शाहरूख खान, सोनू, इस्माइल, तौफिक व गिरधारी लाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button