चुरूताजा खबर

‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार‘ अभियान आज से

अभियान के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, दिए आवश्यक निर्देश, व्हाट्सएप्प नंबर 9462819999 पर कर सकते हैं मिलावट की शिकायत

चूरू, आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए जाने हेतु गुरुवार से सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार‘ चलाया जाएगा। एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि अभियान के दौरान मिलावट खोरों के विरूद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006, विनियम 2011 के तहत नियमित रूप से कार्यवाही करते हुए निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेन्स जब्ती/ नष्टीकरण करने का कार्य किया जाएगा। जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं के माध्यम से नमूनों की जांच करवाकर रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर खाद्य पदार्थ व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर एडीएम समग्र प्रभारी तथा सीएमएचओ सह प्रभारी रहेंगे तथा उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी प्रभारी अधिकारी रहेंगे। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप्प नंबर 9462819999 पर मिलावट की शिकायत की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button