चुरूताजा खबरराजनीति

चूरू संसदीय क्षेत्र को सोमवार को मिलेगी करोड़ों के प्रोजैक्ट की सौगात – सांसद राहुल कस्वां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे विभिन्न प्रौजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र को करोड़ों के प्रौजेक्ट की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ चूरू संसदीय क्षेत्र हेतु करीब 178 करोड़ रू. के विभिन्न प्रौजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सांसद कस्वां ने बताया कि प्रधानमंत्री क्षेत्र के लिये जिन प्रोजैक्ट की सौगात देंगे उनमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत्त करीब 15 करोड़ रू. की लागत से गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का नवीन रूप में निर्माण कार्य, रेलवे सहभागिता योजना के तहत्त सुजानगढ़ में छापर रोड़ पर 65 करोड़ रू. की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य, इसी योजना के तहत्त चूरू स्थित अग्रसेन नगर फाटक पर करीब 96 करोड़ रू. की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा लसेड़ी(सादुलपुर) में करीब 2 करोड़ रू. की लागत से बने अंडरब्रिज का लोकार्पण शामिल हैं।

सांसद कस्वां ने कहा कि विगत 10 वर्षो में भारत सरकार ने इन्फ्रा निर्माण पर विशेष फोकस किया है। संसदीय क्षेत्र चूरू में भी रेलवे, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, खेल जैसे क्षेत्रों में नये रूप में इन्फ्रा निर्माण हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित राष्ट्र का जो संकल्प लिया है वो इस प्रकार के अत्याधुनिक प्रौजेक्ट व जनहित्त की कारगर योजनाओं के बल अवश्य पूरा होगा।

Related Articles

Back to top button