झुंझुनूताजा खबर

लोक डाउन के नियमों की पालना करते हुए विरोध दिवस मनाया

जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की

झुंझनूं – केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और मजदूर फैडरेशनों द्वारा संयुक्त रूप से आहूत राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज झुंझनूं में एक्टू के जिला प्रभारी कामरेड आनंद ढेवा व कामरेड रामकोरी ने लोक डाउन के नियमों की पालना करते हुए विरोध दिवस मनाया । इस अवसर पर एक्टू के जिला प्रभारी कामरेड आनंद ढेवा ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की। कि सभी फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को तुरंत घर पंहुचायें । मजदूर विरोधी श्रम कानूनों पर रोक लगाओ । प्रतिदिन 8 घंटे कार्य दिवस की बजाय 12 घंटे कार्य दिवस करने के खिलाफ़ पुनः 8 घंटे कार्य दिवस तय करो । सभी ज़रूरतमंदों को राशन और अन्य जरुरी खाद्य सामग्री तुरंत दी जावे चाहे उनके पास राशन कार्ड न भी हो । लोक डाउन अवधि का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जावे। सभी गरीब लोगों को दस हजार रुपये प्रतिमाह की दर से नकदी दी जावे । केंद्रीय तथा राज्य कर्मचारियों और राजकीय उपक्रमों के कर्मचारियों-पेंशनरों के रोके हुए मंहगाई भत्तों का तुरंत भुगतान करें । राजकीय उपक्रमों के निजीकरण पर तुरंत रोक लगायें।

Related Articles

Back to top button