सोशल डिस्टेंस को मध्य नजर रखते दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) कोराना के कहर के चलते रक्तदान में कमी आयी है जिसके लिए कस्बे में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। कोरोना वायरस के कारण हर व्यक्ति को मुश्किल हालात से गुजरना पड़ रहा है। रक्तदाता अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए जितना रक्त एकत्रित होना चाहिए था उतना नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि मोबाइल रक्तदान वेन को उन तक पहुंचाया जा है। फतेहपुर शेखावाटी के निकटवर्ती ग्राम बारी में आज शहीद भगत सिंह ग्रुप द्वारा स्वर्गीय मोहर सिंह जाखड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर आज गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान एवम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सीकर के गेट वेल हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 65 यूनिट ब्लड एकत्रित और चुका है। जिसमें केटीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष राज खान द्वारा मास्क, सैनिटाइजर भी रक्त दाताओं को वितरित किये गए। इस मौके पर विधायक हाकम अली खान, सदर सीआई आलोक पूनिया, विजेंद्र खीचड़, महेंद्र प्रताप सिंह नारी, शाहरुख सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।