Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

युवक की मौत के मामले में एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

संदिग्ध अवस्था में मिले घायल किशन लाल सैनी का इलाज के दौरान जयपुर के चौमू में निधन

जहाज गांव का बताया जा रहा है किशन लाल सैनी, मृतक किशन के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

किशन की हत्या को लेकर परिजनों ने पुलिस थाने में करवाया नामजद मामला दर्ज

क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सोपे ज्ञापन

उदयपुरवाटी, एसडीएम कार्यालय के बाहर सर्व समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त 2023 को रात्रि में 11:00 बजे के लगभग किशन लाल पुत्र छोटू राम सैनी निवासी बोद्या मोड़ जहाज जो कि अपनी पत्नी को कालाभाटा की ढाणी में जागरण में जाने की कहकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि किशन लाल बेहोश हालत में कालूराम शर्मा के मकान के सामने सड़क पर पड़ा हुआ है। जहां से गुहाला अस्पताल वहां से नीमकाथाना अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में किशन लाल को चोमू जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान किशन लाल सैनी की मौत हो गई। जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर सर्व समाज के लोगों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को एसडीएम के मार्फत मांग पत्र भेजा गया। तीन सूत्री मांग मृतक किशन लाल के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मृतक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। सभी मांगे नहीं माने जाने तक एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन में राम सिंह, गणेश, संदीप सैनी, मुकेश आदि के हस्ताक्षर थे। इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के लोगों को नगरपालिका चैयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी, पौंख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, छापोली पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी, रविंद्र भढ़ाना, छात्र नेता विनोद सैनी भूदोली, समाज सेवी संदीप सैनी, मावता सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी, पार्षद अजय तसीड़ सहित वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के लोगों को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button