झुंझुनू, श्याम दिवाने सेवा संस्थान द्वारा शनिवार दिनांक 02 सितम्बर 2023, सुबह 08 बजे से स्काउट गाईड मैदान, कारूंडिया रोड, मुरारका महाविद्यालय के पास, झुन्झुनू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष दीपक राणासरिया ने बताया की रक्तदान महादान है, यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिये एक नायक व रक्षक है। अभी जो डेंगु व मोसमी बिमारियां चल रही है ऐसे में रक्तदान करके आप उन मरीजों के इलाज में सहयोग कर सकते है क्योकि इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। उन्होने बताया कि श्याम दिवाने सेवा संस्थान हमेशा समाज हित के कार्य में अग्रसर रहती है। जो कोई भी व्यक्ति रक्तदान का इच्छुक हो अग्रिम रजिस्टेशन हेतु मो. 8890222333 एवं 9413012360 पर सम्पर्क करे।