चुरूताजा खबरहादसा

मधुमक्खियों के झुंड ने खेत में काम कर रहे लोगो पर बोला हमला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के गांव पोटी में बुधवार दोपहर खेत में बाजरा की फसल निकालते समय मधुमक्खियों के झुंड ने काम कर रहे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिससे पांच लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में गांव के लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने पांचों लोगों का इलाज किया।अस्पताल में भर्ती पोटी गांव निवासी गोकुलराम (50) ने बताया कि वह बुधवार दोपहर को अपने खेत में थ्रेसर मशीन से बाजरे की फसल निकाल रहा था । थ्रेसर मशीन लाते समय मधुमक्खियों के छत्ते से ट्रैक्टर टच हो गया। जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने पोटी निवासी राजेश (18), अंकित, मुकनाराम (33) और ट्रेक्टर ड्राइवर बाबू खां (30) पर हमला कर दिया। जिससे पांचों की तबीयत बिगड़ गई। पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों ने पांचों घायलों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया।घटना के बाद अस्पताल में पोटी गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायलों में थ्रेसर के ड्राइवर को छोड़कर सभी परिवार के ही लोग है।

Related Articles

Back to top button