सुचारू व्यवस्था व तैयारियां को लेकर उपशाखा के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय शैक्षिक जिला सम्मेलन 13 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित मणि महल में आयोजित होगा । यह जानकारी देते हुए सम्मेलन संयोजक रामावतार फगेडिया ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने तथा अलग-अलग जिम्मेदारी तय करने के संघ की उपशाखा के पदाधिकारियों की मीटिंग अध्यक्ष देवीसिंह मूण्ड की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद पुनिया कहां कि संघ के 61वें जिला सम्मेलन में शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी आदि चर्चा परिचर्चा होगी। सम्मेलन के मुख्य वक्ता लाॅ खालसा कॉलेज गंगानगर के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीचंदभानू व सह मुख्य वक्ता संगठन के महामंत्री उपेन्द्र शर्मा । फगेडिया ने बताया कि मीटिंग में भोजन, टेन्ट, संचालन, स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया तथा अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर श्रवण थालौर, नेमीचंद महला, विनोद पुनिया, उपेन्द्र शर्मा, देवीदत्त मूण्ड, महेश गढ़वाल, संतोष ढेवा, मनफूल बगडिया,गंगाबक्स भास्कर, हनुमान शर्मा, प्रहलाद जांगिड़, अमित शर्मा,रवि मुद्गल, दिनेश बगडिया, ओमप्रकाश सर्वा,नत्थूसिह बेनीवाल, प्रेमसिंह डोटासरा, सुरेन्द्र मोदी, रमजान अली आदि मौजूद थे।