चुरूताजा खबरधर्म कर्म

आज त्रिवेणी संगम : वट वृक्ष की पूजा कर की सुहाग के लंबी उम्र की कामना

महिलाओं ने किया सोमवार को वट सावित्री का व्रत

सोमवती अमावस्या, वट सावित्री व्रत एवं शनि जयंती के एक साथ

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री का व्रत किया है। सुबह-सुबह महिलाएं बरगद के पेड़ के पास पहुंची तथा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर सुहाग के लंबी उम्र की कामना की। ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर होने वाले इस व्रत के साथ-साथ आज शनि जयंती भी है। सोमवती अमावस्या, वट सावित्री व्रत एवं शनि जयंती के एक साथ होने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है। आज भगवान शंकर की पूजा-अर्चना एवं पितरों के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन तिथि, वार व नक्षत्र से तीन बड़े शुभ संयोग रहेंगे, जो अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत रखने वाली महिलाओं, शनि भक्तों के लिए मंगलकारी होंगे। इस दिन किए गए तीर्थ स्नान, दान आदि का कई गुना फल मिलता है। आज के दिन जरूरतमंदों को भोजन एवं जल का दान भी करना चाहिए। क्षेत्र में सोमवार की सुबह शास्त्रीनगर स्थित राणी शक्ति मंदिर, बस स्टैंड स्थित श्रीतालवाले बालाजी मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास सहित कई स्थानों पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की तथा मां सावित्री के व्रत की कथा को सुना एवं सुहाग की लंबी उम्र की कामना की।

Related Articles

Back to top button