ताजा खबरसीकर

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

सी-विजिल ऐप से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत:100 मिनट में होगी कार्रवाई

सीकर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में सोमवार को सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी और सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की सख्त पालना को लेकर बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आरओ एवं उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ से विधानसभा चुनाव के नोमिनेशन प्रक्रिया की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों ओर आचार संहिता की सख्ती से पालना को लेकर दिशा—निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः सख्ती से पालना होगी। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस की ओर से किए जा रहे इंतजामों की जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल मोबाइल एप्लिकेशन का अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को इसे मोबाइल में डाउनलोड करवाने तथा सी- विजिल ऐप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होते ही 100 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत का निस्तारण करने के साथ-साथ आचार संहिता का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एआरओ एवं तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा, अजीतगढ सीओ राजेन्द्र सिंह, रींगस सीओ, सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा, जलदाय विभाग व पीडब्लूडी एईएन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं श्रीमाधोपुर चुनाव शाखा से जुड़े कार्मिक मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button