झुंझुनूताजा खबर

वॉलीबाल प्रतियोगिता मे कायम रहा जिले का दबदबा

लगातार पांचवी बार जिला सिरमौर

झुंझुनू, स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर राज्य सरकार द्वारा संचालित वॉलीबाल अकेडमी लगातार पांचवी बार राजस्थान में सिरमौर स्थान पर रही है। अकेडमी के खिलाड़ियों ने 21 से 26 सितम्बर को अजमेर के मसूदा में आयोजित हुई 19 एवं 17 वर्षीय 64वीं राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि 19 वर्षीय प्रतियोगिता में जतिन लमोरिया ने बेस्ट अटेकर, दीपक ओला बेस्ट सैटर एवं हितेश ने बेस्ट लिबेरो रहें। वहीं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में असीम काजला बेस्ट अटेकर एवं राहुल धाकड बेस्ट सैटर रहे। शुक्रवार को जिला कलक्टर रवि जैन ने दोनों वर्गो की विजेता टीम के सभी खिलाडियों, प्रशिक्षक राजेश ओला, मैनेजर मालीराम ओला का कलेक्टर चैम्बर में माला पहनाकर सम्मान किया और बधाई पे्रेषित की। इस अवसर पर एथेलेटिक्स संघ सचिव वीरेन्द्र सिंह राठौड, जुडो प्रशिक्षक आजाद सिंह, कनिष्ठ लिपिक ख्यालीराम, कबड्डी संघ सचिव अजय प्रेमी, कुश्ती संघ सचिव उम्मेद सिंह, फूटबॉल संघ सचिव महेन्द्र बिजारणियां, बास्केटबाल संघ सचिव सुशील यादव, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, वॉलीबाल संघ सचिव महावीर प्रसाद जाखड, बैडमिंटन संघ सचिव नाहर सिंह थालोर, मनीष नायक, ताईक्वांडो प्रशिक्षक सुभाष योगी एवं स्टेडियम के समस्त स्टाफ एवं जिले के खेलप्रेमियों ने खिलोडियों को इस उपलब्धि पर बधाईयां दी है।

Related Articles

Back to top button