चुरूताजा खबर

सब्जी, दूध विक्रेताओं, हॉकर्स, कर्मचारियों का होगा कोविड-19 टेस्ट

जिला कलक्टर गावंडे ने दिए सैंपलिंग बढाने के निर्देश

चूरू, कोविड-19 पर बेहतर नियंत्रण के लिए अब दुकानदारों, डोर टू डोर सब्जी , दूध व अखबार बेचने वालों, अधिक आवाजाही वाले सरकारी दफ्तरों के कार्मिकों, कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले रोगियों आदि का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने सीएमएचओ, उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक सीएमओ को कोविड-19 अंतर्गत सैंपलिंग व टेस्ट बढाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि हम पहले से ही सतर्क होकर काम करें और सुपर स्प्रेडर माने जाने वाले विभिन्न चिन्हित समूहों की जांच करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ इसमें पूरे समन्वय एवं सतर्कता के साथ काम करें तथा एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इसकी मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमारे जिले की जांच क्षमता के अनुसार प्रतिदिन सैंपलिंग होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। विदेश से आने वाले समस्त लोगों की सैंपलिंग करें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे प्रतिदिन की सैंपलिंग की ब्लॉक वाइज रिपोर्ट तैयार कर भेजें और यह सुनिश्चित करें कि समुचित संख्या में जिले में सैंपलिंग हो। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने ब्लॉक वाइज सैंपलिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रोएक्टिव होकर काम करेंगे तो बेहतर रिजल्ट आएंगे। ओपीडी में आने वाले मरीजों में से भी रेंडमली लक्षण और उनके व्यवसाय के आधार पर कोविड-19 जांच करें। अधिक लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग करें। उन्होंने राजगढ़ में अधिक संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद की गई व्यवस्थाओं व सैंपलिंग के लिए राजगढ एसडीएम व स्वास्थ्य अधिकारियों की सराहना की और कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में अधिक सतर्कता की जरूरत है। उन्होेंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का असर कल से ही सैंपलिंग में दिखना चाहिए। सीएमएचओ ने सभी ब्लॉक सीएमएचओ को आवश्यक निर्देश दिए और जिले में चल रही सैंपलिंग की जानकारी दी। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सरदारशहर एसडीएम रीना छिंपा, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, चूरू एसडीएम सुनील शर्मा, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, चूरू पीएमओ डॉ गोगाराम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, दीपक कपिला चूरू बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button