झुंझुनूताजा खबर

मुआवजा प्राप्त करने के लिए जमा करवानें होंगे दस्तावेज

खबर का असर

झुंझुनूं , उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा ने बताया कि कस्बा झुन्झुनूं एवं मण्डावा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अवाप्त की गई है। कस्बा झुन्झुनूं की भूमि खसरा नम्बर 1208, 1209, 1210, 1256, 1257, 425, 4355/1113, 463, 464, 465, 466, 467, 474, 475, 476, 479, 615, 722, 971, 1016ध्3781, 1121, 1122, 1005, 1014, 1015, 1016, 1024, 1025, 1113, 213, 214, 4306/1012, 4307/1012, 4308/1012, 4309/1012, 4310/1012, 634, 635, 636/3769, 654, 721, 905, 909, 921, 925, 952, 953, 954, 955 व 987 में अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा भुगतान हेतु अवार्ड जारी हो चूका है, इसी प्रकार कस्बा मण्डावा में अवाप्त की गई भूमि का अवार्ड जारी हो चूका है। सम्बन्धित खातेदार मुआवजा प्राप्त करने संबंधित कार्यालय में अपना बैंक खाता, पेन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति जमा करवाकर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button