ताजा खबरराजनीतिसीकर

पानी की भयंकर समस्या को लेकर माकपा करेगी प्रदर्शन

दांतारामगढ़ में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 13 मई को पानी की समस्या के खिलाफ एसडीएम कार्यालय दांतारामगढ़ पर प्रदर्शन कर सभा करेगी। माकपा ब्रांच सचिव मुकेश रोज ने बताया कि दांतारामगढ़ के 70 प्रतिशत गांव पानी की समस्या से परेशान हैं। वर्तमान जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान करने से दूरी बनाए हुए है इसलिए माकपा एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगी ताकि जनता को राहत मिल सके। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर माकपा के कार्यकर्ता दांता जॉन में कॉ.हरफूल सिंह बाजिया, महावीर प्रसाद राड़, इंद्रसिंह लांबा, रूघाराम भामू, चैनसिंह, घनश्याम सांखला, शब्बीर मंसूरी, शिशपाल नीमावास, बाय जॉन में सरपंच भगवान सहाय ढ़ाका, कुंदन लाल सरपंच, पूर्व सरपंच शंकर लाल थोरी, सरपंच सागर सामोता, पंचायत समिति सदस्य भादर लोरा, खाटूश्यामजी पार्षद शंकर बलौदा व अशोक पेंटर आदि कई माकपा के कार्यकर्ता गांव में प्रदर्शन को लेकर संपर्क कर रहे हैं। सभा को माकपा से दांतारामगढ़ के पूर्व विधायक कामरेड अमराराम, धोद के पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम, जिला सचिव किशन पारीक व अन्य कई माकपा नेता संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button