झुंझुनूताजा खबर

सिंघाना में बिना मास्क नहीं प्रवेश, भामाशाह ने बांटे मास्क

समाजसेवी राजेंद्र डागर व रामावतार मरोड़िया माकड़ो के सहयोग से

सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] सिंघाना में कोरोना को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते चिड़ावा रोड पर भामाशाह द्वारा निशुल्क मास्क वितरित किए गए। कोविड 19 के चलते सिंघाना में अचानक पोजिटिव केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार को सुबह 10बजे से दोपहर तक सिंघाना चिड़ावा रोड व माकड़ो रोड पर आने जाने वाले सभी वाहनों को रुकवाकर समाजसेवी राजेंद्र डागर व रामावतार मरोड़िया माकड़ो के सहयोग से बुहाना वृत्ताधिकारी व सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने मास्क वितरित किए । वितरण करवाने में बुहाना वृत्ताधिकारी स्टाफ , सिंघाना थाना स्टाफ ,मक्खन डैला,हरलाल,रोशन महला, मुलचंद, जसवंत, मानसिंह का विशेष सहयोग रहा । थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि बिना मास्क खुद के जीवन से खिलवाड़ व दुसरों की जान जोखिम में डालना है अतः सभी जन मास्क लगाएं व सरकारी दिशानिर्देशों की पालना करें ।

Related Articles

Back to top button