ताजा खबरसीकर

बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों का प्रशासन ने काटा चालान

बगैर इजाजत के दुकान खोलने वालों की दुकानें करवाई बंद

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] लॉक डाउन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार से हमारे फतेहपुर में कोई पॉजिटिव ना आए। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शहर के बावड़ी गेट सिकरिया चौराया मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों में पैदल घूम कर बगैर मास्क वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा तो वही बगैर इजाजत के दुकान खोलने वालों की दुकानें भी बंद करवाई। इसके साथ ही व्यापारियों को भी समझाया कि बगैर मास्क लगाने वालों को ना तो सामान दे और उनसे सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह भी करें। इसके साथ ही दुकानों में कम से कम व्यक्ति रहने के लिए भी कहा इस दौरान लगभग 25 से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया चालान काटने के दौरान उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा, तहसीलदार दमयंती कंवर, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव, शहर पटवारी सरवन कुमार सहित अन्य पुलिस और प्रशासन के लोग हैं।

Related Articles

Back to top button