चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जाने जॉन वाइज झुंझुनू जिले को और लॉक डाउन 4.0

नई चुनौतियों के साथ सामना करना है इस वैश्विक आपदा से

झुंझुनू, देश में 18 मई से 31 मई तक नवीन मॉडिफाइड लॉक डाउन 4.0 शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को लोक डाउन 4.0 में कई क्षेत्रों में निर्णय लेने के लिए छूट दी गई है। इसके अनुरूप ही राज्य अपने अपने हिसाब से निर्णय ले रहे हैं इसी को लेकर संपूर्ण देश को कुछ क्षेत्रों को वर्गीकृत किया गया है। जिनमें कंटैमेन्ट एरिया के अलावा प्रमुख हैं रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन। बात झुंझुनू जिले की करें तो झुंझुनू जिला का जो शहरी क्षेत्र है उसके साथ अलसीसर, बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनू ग्रामीण और सूरजगढ़ क्षेत्र ग्रीन जोन में है जबकि खेतड़ी और नवलगढ़ ऑरेंज जोन में है और जिले का एकमात्र क्षेत्र उदयपुरवाटी है उसको रेड जोन में रखा गया है। इस जोन वाइज वर्गीकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ पीएस दूतड़ ने बताया कि इसके लिए कई क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं। केवल पेसेन्ट की संख्या ही एक नहीं है। जिनमें से एक है एक लाख लोगों के ऊपर आपकी 200 सेंपलिंग होनी चाहिए। दूसरा क्राइटेरिया यह है कि किसी विशेष पंचायत समिति में 21 दिन के अंदर 15 केस आते हैं तो उसको रेड जोन में रखा जाता है। और झुंझुनू जिले का उदयपुरवाटी एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसको रेड जोन में रखा गया है। वहीं इसके लिए तीसरा क्राइटेरिया जो रखा गया है वह है कि 21 दिन में यदि कोई एक्टिव केस नहीं है या 15 से कम केस आते हैं तो वह ग्रीन जोन में आता है। ऑरेंज जोन का एरिया रेड जोन और ग्रीन जोन के बीच की स्थिति में आता है। नवीन मॉडिफाइड लॉक डाउन 4.0 में इसी के हिसाब से गतिविधिओं की अनुमति दी जाएगी। वही वर्गीकरण की यह स्थिति परिवर्तन शील रहेगी। इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन द्वारा जो भी गाइड लाइन दी जाती है उसका शख्ती से पालन करना चाहिए। मिल रही छूट का कतई यह अर्थ नहीं है कि आप अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले यदि आपको कही पर जाना जरुरी है तो आप सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही जा सकते है। ध्यान रहे की कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से अभी हमारी जंग जारी है इसलिए स्टे होम स्टे सेफ।

Related Articles

Back to top button