ताजा खबरसीकर

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने निरीक्षण के दौरान पाई कई खामियां

गत दिनों किशोर संप्रेक्षण गृह से भाग कर गए बाल अपचारियो की घटना पर जताया अफसोस

किशोर संप्रेक्षण गृह के गार्डों की लापरवाही पर जताई नाराजगी

सीकर, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने किशोर संप्रेषण गृह का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किशोर संप्रेक्षण गृह में कई खामियां सामने आई इस पर नागा ने नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले दिनों संप्रेषण गृह से भाग कर गए बाल अपचारियों की घटना पर गहरीनाराज़गी व्यक्त करते हुए दोषी गार्डों को कंपनी से हटाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गार्डों की मिलीभगत के अलवा भी जो दोषी हँ उनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी बिना मिलीभगत के बाल अपचरियों का भागना संभव नहीं था। हालांकि घटना के बाद किशोर संप्रेक्षण गृह के दोनों गार्डों को वहां से हटा दिया गया है लेकिन राजस्थान बाल संरक्षण आयोग उन्हें कंपनी से हटाने की सिफारिश करेगा ताकि ऐसे गार्डों के अन्य कहीं लगने पर फिर से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो नागा ने किशोर संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों से एक-एक करके बात की तथा उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना। नागा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किशोर संप्रेक्षण गृह में गार्डों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है वही अंडर ट्रायल बाल अपचारियो के वयस्क होने से किशोर संप्रेक्षण गृह मैं माहौल निश्चित रूप से खराब होता जा रहा है नागा ने बाल शिशु गृह का भी अवलोकन किया तथा नवजात शिशुओ के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर बालकल्याण समिति की अध्यक्ष मधु आर्य ,सदस्य रीना त्रिहन किशोर संप्रेक्षण गृह की अधीक्षक गार्गी शर्मा भी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button