चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बिसाऊ सीएचसी राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल, अब बीडीके अस्पताल और पीएचसी इस्लामपुर की बारी

सीएमएचओं डॉ. सुभाष खौलिया

सीएमएचओं डॉ. सुभाष खौलिया के नेतृत्व में जिले की बिसाऊ सीएचसी ने एक बार फिर नई मिशाल कायम कर राष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनूं और बिसाऊ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस सर्टिफ्किेट के लिए जिले की बिसाऊ सीएचसी चयनित की गयी है। ऐसा करने वाली यह राजस्थान की पहली व एकमात्र सीएचसी है। गुरुवार को परिणाम आने पर सीएमएचओं डॉ. सुभाष खौलिया व सीएचसी स्टाफ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, शासन सचिव नवीन जैन, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव सहित अनेक अधिकारियों सहित आम लोगों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। सीएमएचओ डॉ. सुभाष खौलिया ने बताया कि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार कर नये मुकाम बनाये है माह जून की मिशाल की रेंकिंग में राज्य में प्रथम स्थान पर है। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरोतम जागिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश शर्मा व उनकी टीम के पूरे समर्पण और निष्ठापूवर्क किये गये कार्य से जिले को बडी सफलता प्राप्त हुई है। यह जानकारी गुरूवार को जिला स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओं द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में दी गई।
ऐसे चुनी गई सीएचसी बिसाऊ सीएमएचओ डॉ. सुभाष खौलिया ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राजकीय स्वास्थ्य सुविधाओं के 10 गुणवत्ता मापदंड़ों पर 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर यह क्वालिटी एश्योरेंस प्रमाण पत्र प्रदेष की बिसाउ सीएचसी को चुना गया है। सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने बताया कि प्रदेश में संचालित गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत् यह सभी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन स्तरों पर सर्वेक्षण किया जाता है एवं 70 प्रतिशत से अधिक मूल्यांकन अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया प्रथम स्तर पर स्वयं स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा, द्वितीय स्तर पर जिलास्तर टीम द्वारा एवं तृतीय स्तर पर राज्य गुणवत्ता आष्वासन समिति की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों का लगभग 3000 से अधिक की चौकलिस्ट के साथ एक्सर्टनल एसेसमेंट करवाया जाता है एवं रिपोर्ट भारत सरकार को भिजवायी जाती है जिसके पश्चात् भारत सरकार के स्तर पर टीम भेजकर भी मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में केन्द्रीय मूल्यांकन दल ने विगत् 17 से 19 जुलाई को दौरा यह मूल्यांकन पूरा कर भारत सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसके आधार पर झुंझुनंू जिले के बिसाउ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किये जाने का पत्र को गुरुवार स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त हुआ है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2017-18 में नेशनल क्वालिटी एष्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए जिला अस्पताल राजसमंद को 82 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर चयन किया था।
सीएचसी बिसाऊ सहित चिकित्सा विभाग में खुशी की लहर- राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस सर्टिफ्किेट के लिये झुंझुनंू जिले के बिसाउ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किये जाने का पत्र को गुरुवार स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त हुआ वैसे ही सीएचसी स्टाफ और जिले के पूरे चिकित्सा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। स्टॉफ में मिठाई बांटी गई एक दूसरे को बधाई दी गई। कस्बें वासियों ने भी प्रभारी डॉ शर्मा और उनके पुरे स्टाफ को बधाई दी। सीमएचओं कार्यालय में पहुंचने पर डीपीएम यूनिट व स्टाफ द्वारा प्रभारी डॉ. शर्मा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस्लामपुर पीएचसी प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने भी बिसाऊ की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।
अब बीडीके अस्पताल और पीएचसी इस्लामपुर की बारी- डिप्टी सीएमएचओं व राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरोतम जागिड़ ने बताया कि बिसाउ सीएचसी का राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस सर्टिफ्किेशन के बाद अब बीडीके अस्पताल और आदर्श पीएचसी इस्लामपुर की बारी है इन दोनों का मुल्यांकन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाना है। जिसकी तैयारियां पुरी की जा रही है। डॉ जांगिड़ ने विश्वास दिलाया कि इन दोनों संस्थाओ को भी राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस सर्टिफ्किेशन करवाने के लिये पुरे प्रयास किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button