चुरूताजा खबर

अंतिम दिन 111 अभ्यर्थियों द्वारा 114 नामांकन पत्र दर्ज

राजगढ नगरपालिका सदस्य हेतु

चूरू, नगरपालिका आम चुनाव, 2019 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को राजगढ नगरपालिका सदस्य के लिए 111 अभ्यर्थियों द्वारा 114 नामांकन पत्र दर्ज करवाये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि वार्ड संख्या 1 से अंकित कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 2 से रतनसिंह (निर्दलीय), सुदर्शन भान (निर्दलीय), संतोष कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 3 से प्रभा देवी (भाजपा), कांता देवी (निर्दलीय), सुनिता (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 4 से रूकसाना बानो (निर्दलीय), वार्ड संख्या 5 से अलका (निर्दलीय), माया (भाजपा), मोहनी (निर्दलीय), पूजा (निर्दलीय), पूनम (निर्दलीय), वार्ड संख्या 6 से सुनीता (निर्दलीय), वार्ड संख्या 7 से महावीर (बसपा), खींवाराम (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 8 से रमाकांत (भाजपा), पवन कुमार (निर्दलीय), श्यामलाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 9 से गणेश पारीक (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), हेमन्त कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 10 से संजना सैनी (निर्दलीय), प्रियंका (निर्दलीय), वार्ड संख्या 11 से सुमन (भाजपा), वार्ड संख्या 13 से मसिया (निर्दलीय), सलून (निर्दलीय), भंवरी बानो (निर्दलीय), रफीक (निर्दलीय), लीलो देवी (निर्दलीय), मोहम्मद लतीफ (निर्दलीय), फोजी (निर्दलीय), जगदीश राम (निर्दलीय), गोमती (निर्दलीय), अमीचन्द (निर्दलीय), वार्ड संख्या 14 से सुनीता (निर्दलीय), परमेश्वरी देवी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), मायापति (निर्दलीय), नीलम (निर्दलीय), वार्ड संख्या 15 से आमीना (बसपा), प्रेमलता (भाजपा), सुनिता देवी (निर्दलीय), संगीता पूनिया (निर्दलीय), वार्ड संख्या 16 से बतुल (बसपा), वार्ड संख्या 17 से हलिमा (भाजपा) साईदा (निर्दलीय), अफरोज बानो (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 18 से महेन्द्र कुमार (बसपा), राजेन्द्र (निर्दलीय), गोपाल शर्मा (निर्दलीय), भगवती (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 19 से प्रमोद रानी (निर्दलीय), लक्ष्मी देवी (निर्दलीय), पूजा (निर्दलीय), रेखा (निर्दलीय), सोनू (निर्दलीय), दलवन्ती (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), सुमित्रा देवी (बसपा), वार्ड संख्या 20 से मुस्ताक (निर्दलीय), वार्ड संख्या 21 से मोहम्मद लतीफ (निर्दलीय), फरजाना बानो (निर्दलीय), आशियां (निर्दलीय), वार्ड संख्या 22 से मो. इरसाद (निर्दलीय), वार्ड संख्या 23 से जमीला बेगम (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), फरमान बेग (निर्दलीय), इमरान बेग (भाजपा), संदीप कुमार (निर्दलीय) ने अपना नामांकन पत्र दर्ज कराया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 24 से दिलशाद बानो (इण्डियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय), जैतून (भाजपा व निर्दलीय), वार्ड संख्या 25 से जमीला (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), फरजाना (निर्दलीय), वार्ड संख्या 26 से आमीन (निर्दलीय), नजमा (निर्दलीय), वार्ड संख्या 27 से गिरधारीलाल (निर्दलीय), सोरभ बुन्देला (निर्दलीय), विद्या देवी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), सुमन (निर्दलीय), वार्ड संख्या 29 से मोहम्मद रसीद (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), तबसुम (बसपा), पुजा (भाजपा), जय भगवान(भाजपा), विजय कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 30 से इब्राहिम (निर्दलीय), वार्ड संख्या 31 से दीपिका शर्मा (निर्दलीय), अब्दूल मलिक (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), अजय कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 32 से रविन्द्र स्वामी (भाजपा व निर्दलीय), सांवरमल (निर्दलीय), श्यामलाल जांगिड़ (निर्दलीय), गोरधनलाल (निर्दलीय), वार्ड संख्या 33 से प्रमोद कुमार पूनिया (निर्दलीय), रघुनन्दन शर्मा (बसपा), पवन कुमार (निर्दलीय), बलवान पूनिया (निर्दलीय), वार्ड संख्या 34 से पुनित कुमार (निर्दलीय), वार्ड संख्या 35 से सुमन मोहनपुरिया (बसपा), नर सिंह राव (निर्दलीय), सुनिल कुमार (निर्दलीय), मनीराम (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), वार्ड संख्या 36 से आरती देवी (बसपा), अनीता (निर्दलीय), वार्ड संख्या 37 से कमला प्रसाद (निर्दलीय), वार्ड संख्या 38 से ज्योति (निर्दलीय), स्वाती मांजू (निर्दलीय), विध्या देवी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), कमला (निर्दलीय), वार्ड संख्या 39 से रोशनी (बसपा), रूकसाना (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), मीरा (निर्दलीय) तथा वार्ड संख्या 40 से राजेन्द्र कुमार (बसपा), सुभाष जोईया (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) ने अपने नामांकन पत्र दर्ज करवाएं है।

Related Articles

Back to top button