अजब गजबताजा खबरसीकर

घाटवेश्वर महादेव मन्दिर बना अनुठी शादी की मिसाल

2500 फुट की ऊंचाई पर

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] घाटवेश्वर महादेव मन्दिर घाटवा में 16 जनवरी 2022 रविवार को महादेव मन्दिर पुजारी की पुत्री का विवाह समारोह का कार्यक्रम सम्पूर्ण ग्रामवासियों के द्वारा सम्पन हुवा सुरेश कटारिया ने बताया कि घाटवा में पहाड़ी पर स्थिति 2500 फुट की ऊंचाई पर बना घाटवेश्वर महादेव मंदिर लोगो की आस्था का प्रतीक है जिसमें आज शादी समारोह कार्यक्रम में ग्रामीणों में सामाजिक समरसता ओर सामंजस्य का बड़ा प्रभाव देखने को मिला इस दौरान लोगो ने पुजारी जी पुत्री की शादी में सबने मिलकर सहयोग किया मन्दिर में बारात रतनलाल बगराणीया निवासी दांता वालो के यहाँ से आई मन्दिर प्रांगण मे शादी धूमधाम के साथ सम्पन हुई। पहली बार पहाड़ी मन्दिर में हुई शादी घाटवा के लिए मिसाल बन गई इस अवसर पर शादी में सरपंच पूरण मल कुमावत उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह उपप्रधान मोहन लाल गो प्रमुख माल सिंह अधिवक्ता रमेश पारीक संग्राम सिंह,इंद्र सिंह राठौड़ ,अर्जुन जांगिड्ड,राजकुमार सैनी, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र सैनी, सुरेश सैनी, विनोद सैनी, मन्दिर प्रमुख भवँर सिंह बड़गुर्जर ओर ग्राम के सैकड़ों महिला पुरूष ओर हिम्मतनगर सेवा मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद रहेइस दौरान कोविड 19 की पालना पूर्ण रूप से की गई।

Related Articles

Back to top button