झुंझुनूताजा खबरवीडियो

Video short News – हुआ खबर का असर, विभाग ने लिया एक्शन

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के रोड़ नंबर तीन पर गोलाई मोड़ के पास संभावित दुर्घटना क्षेत्र को देखते हुए और एक ट्रक के दुकान में घुसने की घटना होने के बाद कुछ दिन पूर्व ही यहां पर दो बड़े-बड़े ब्रेकरों का निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया था। लेकिन इनके ऊपर किसी भी प्रकार की सूचक रूपी सफेद पट्टियां नहीं बनवाई गई थी। जिसके चलते सुरक्षा के लिए बनाए गए इन ब्रेकरों के कारण ही हादसे होने लगे। शेखावटी लाइव द्वारा इसको लेकर समाचार प्रसारित किया गया था। इसके प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया और यहां पर बनाए गए ब्रेकरों के ऊपर सफेद पट्टियां को बनाया गया। जिसके चलते अब दूर से आने वाले तेज गति वाहन चालकों को भी यहां पर ब्रेकर होने का पहले ही आभास हो जाता है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरू में ब्रेकर बनने के चार-पांच दिन बाद लगातार हादसे होने की खबर भी यहां पर सामने आई थी। वहीं एक ही दिन शाम के समय दो मोटरसाइकिल सवार इन ब्रेकरों के चलते हादसे का शिकार हुए थे, जो इलाज के लिए पास में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में पहुंचे थे। इसके उपरांत शेखावटी लाइव द्वारा यह खबर प्रकाशित की गई थी। अब सफेद पट्टियां अंकित होने से वाहन चालकों को सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button