चुरूताजा खबर

सभापति ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

अधिकारियों को मौके पर दिये समाधान के निर्देश

चूरू, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों/ कर्मचारियों, सफाई निरीक्षक एवं जमादारों के साथ चूरू शहर के विभिन्न वार्डो का दौरा कर मौका निरीक्षण किया। सभापति पायल सैनी ने शहर के ताजूशाह तकिया क्षेत्र एवं अग्रसेन नगर में बनी एसटीपी का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य संबंधि जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त कर निर्माण कार्य गुणवतापूर्वक एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। सभापति ने स्टेडियम के पीछे प्रस्तावित एस.टी.पी.स्थल का भी निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद लोगों से समझाई करते हुए नगर परिषद एवं अमृत योजना के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार बनायी जा रही एस.टी.पी. के निर्माण को समयबद्ध शीघ्र चालू करवाये जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उन्हाेंने उपस्थित वार्डवासियों से कहा कि वे नगर परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और चूरू को एक बेहतर व्यवस्था दें। उन्होेंने कहा कि उनके द्वारा आवारा पशुओं की समस्या से निजात, सफाई सड़क आदि के मामलों में लोगों को राहत देेकर एक बेहतर संदेश दिया जायेगा। उन्हाेंने शहर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वे सब को साथ लेकर चलेगी तथा उनकी कोशिश रहेगी की आमजन से नगर परिषद का एक बेहतर संवाद हो। इस दौरान सभापति ने स्टेडियम के पीछे तथा ताजूशाह तकिये के पास गन्दे पानी की निकासी के नये चैम्बर बनाने तथा पुराने चैम्बरों की तत्काल मरम्मत करवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, अमृत योजना के अधिशाषी अभियन्ता राकेश गर्ग, नगर परिषद के सहायक अभियन्ता इरफान अली, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक शंकर लाल लोहरा, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खां, समाज सेवी नारायण बालाण, हल्का जमादार एवं कर्मचारी साथ थे।

Related Articles

Back to top button