झुंझुनूताजा खबर

पंचायतीराज चुनाव 40 सरपंच व 432 वार्ड पंचो की निकाली लॉटरी

सरपंच में 22 सामान्य, 8 ओबीसी व10 एससी वर्ग की सीटें हुई आरक्षित

पंचायत समिति मुख्यालय हुई लॉटरी प्रक्रिया

सूरजगढ़,[ के के गांधी ] पंचायत समिति सभागार में सूरजगढ़ ब्लॉक की 40 पंचायतों व 432 वार्डों की लॉटरी निकाली गई। बुधवार सुबह एसडीएम अभिलाषा सिंह, चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ विधायक सुभाष पुनियां व तहसीलदार बंशीधर योगी की मौजूदगी मेें सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों की देखरेख में सबसे पहले उपखंड की 40 पंचायतों की लॉटरी निकाली उसके बाद 432 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी की घोषणा होते ही भावी सरपंचों ने अपनी अपनी पंचायत में पहुंचकर चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी जैसे ही घोषणा हुई गांवों में चुनावी चौपाल लगनी शुरू हो गई। सरपंच प्रतिनिधियों ने अपने अपने वोटरों को टटोलना शुरू कर दिया है। सूरजगढ़ ब्लॉक की 40 ग्राम पंचायतों की आरक्षित सीटें कुलोठ कलां-सामान्य महिला, हमीनपुर-अनुसुचित जाती महिला, भावठड़ी-सामान्य महिला, लाखु-ओबीसी महिला, अडुका-एससी महिला, सेहीकलां-एससी, बेरी-सामान्य महिला, पीपली-सामान्य, देवरोड़-ओबीसी, जीणी-ओबीसी, सूजड़ोला-सामान्य, डुलानियां-एससी महिला, लीखवा-सामान्य महिला, बनगोठड़ी कलां-सामान्य महिला, जाखोद-सामान्य महिला, महपालवास-सामान्य, फरट-ओबीसी महिला, अगवाना खुर्द-सामान्य, लोटिया-एससी महिला, बलौदा-सामान्य, धींगडिया-ओबीसी, स्वामी सेही-सामान्य महिला, बेरला-सामान्य महिला, किढ़वाना-सामान्य, काजड़ा-सामान्य, पिलोद-एससी, घूमनसर कलां-सामान्य महिला, बडसरी का बास-सामान्य, काकोडा-सामान्य, झेरली-एससी, उरीका-सामान्य, मोरवा-एससी, दूदवा-सामान्य, खेड़ला-सामान्य महिला, खुडानियां-ओबीसी महिला, घण्डावा-सामान्य महिला, भगीना-ओबीसी महिला, डालमियों की ढ़ाणी-ओबीसी, धिंधवा बिचला-एससी, कुलोठ खुर्द-एससी महिला चुनाव लड़ सकेगें।

Related Articles

Back to top button