ताजा खबरनीमकाथाना

शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्रवाई करें – कलक्टर शरद मेहरा

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों /शिकायतों का निस्तारण समय पर करें। जैसे ही हमारे पास कोई शिकायत आए उस पर तुरन्त कार्रवाई करे। जलदाय विभाग पानी के स्थायी समाधान तथा भविष्य में कौन-कौन सी समस्याएं आ सकती है , उन पर योजना बनाकर कार्य करे।

जिला कलेक्टर मेहरा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए की पेंशनरों के भौतिक सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करें । जिला शिक्षा अधिकारी एवं सीडीपीओ को जिले के आंगनबाड़ी के क्षतिग्रस्त भवन जिनको मरम्मत की आवश्यकता है की मरम्मत करवाने तथा उन आंगनबाडियों में विद्युत की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में नव निर्मित अनुसुचित जनजाति बालिका छात्रावास को को इसी सत्र में चालु करवाने के निर्देश दिए।

कृषी विभाग को जिले में पंचायत समिति के अनुसार लक्ष्य बनाकर फार्म पॉन्ड हेतु आवेदन के लिए अधिक से अधिक किसानों को फार्म पॉन्ड हेतु आवेदन करने , कम पानी से उत्पन्न होने वाली फसलों को बोने एवं ड्रीप सिंचाई को अपनाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को अस्पतालो में पंखे, कूलरों की व्यवस्था करने, साफ-सफाई रखने तथा सिलिकोसिस की जाँच हेतु दूसरा कैंप जल्द लगवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिले में पानी की समस्या को देखते हुए सभी को पानी की बचत करने की आवश्यकता है। अतः सभी विभाग वर्षा के पानी को संग्रहित करने हेतु अपने यहां बने हुए वर्षा जल संग्रहण ढांचों की मरम्मत करवा कर तैयार रखे जिस से वर्षा का पानी एकत्रित किया जा सके।

मेहरा ने नगर परिषद् एवं जलदाय विभाग को रोडवेज डिपों के पास पानी की व्यवस्था करने एवं रोडवेज डिपों के अन्दर जाने वाली सडक के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटवाने हेतु निर्देश दिए। जिस से बसों के आवगमन एवं लोगों को आने-जाने में किसी भी समस्या का सामना ना करना पडे। साथ ही मीडिया में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की प्रकाशित होने वाले खबरों की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दियें।
राजकाज पर ई-फाइलिंग/ई-डाक के माध्यम से फाईल चलाए व समय-समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभाग प्रभारी सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चत करे।

Related Articles

Back to top button