झुंझुनू शहर के शिक्षण संस्थान से जुड़ा है मामला
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में कानून का ही राज चलेगा चाहे कोई कितना ही बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति हो या संस्थान। जी हां, एसपी राजर्षि राज वर्मा ने आज इस बात का एहसास करवा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद रोज पूर्व ही नीट एग्जाम परिणाम के बाद मंडावा मोड़ पर स्थित शिक्षण संस्थान आकाश बाय जूस द्वारा अपनी उपलब्धियां को लेकर बीच सड़क पर बच्चों का जश्न के नाम पर डीजे की धुन पर सरेआम डांस करवाया जा रहा था। वही वीडियो में सामने आया था कि बच्चों से बिल्कुल सटकर ही गाड़ियां गुजर रही हैं, जिसके चलते हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन शिक्षण संस्थान को बच्चों की जान से ज्यादा अपने जश्न और संस्थान के नाम की पड़ी थी। लिहाजा इस लापरवाही के जश्न की खबर शेखावाटी लाइव ने चलाई थी जिसकी लेकर आम लोगों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और इस खबर को खूब ही सराहा भी गया था। वही आज जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने भी पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए बताया कि संस्थान को पुलिस भेज कर पाबंद करवाया गया है कि वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले पर जब आज यातायात प्रभारी झुंझुनू से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला उपखंड अधिकारी झुंझुनू और नगर परिषद आयुक्त से जुड़ा हुआ है हमारा काम तो यातायात व्यवस्था को लेकर है। इसके बाद में उपखंड अधिकारी झुंझुनू से भी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मामले को देखूंगी उसके बाद ही आपको जानकारी दे पाऊंगी।
वहीं इसी शिक्षण संस्थान ने हिमाकत दिखाते हुए आज एक बार फिर से कानून को धत्ता दिखाते हुए अपनी दबंगई के चलते मंडावा मोड़ जैसे व्यस्ततम स्थान पर बीच सड़क शाम को फिर से डीजे बुलाकर वही जश्न के नाम पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जैसे ही वहां पर जश्न का दौर शुरू हुआ शेखावाटी लाइव के के पास फोन आने लगे और लोगो ने सवाल किया कि क्या झुंझुनू में राणा जी का ही राज चलेगा। जब पूरा मामला की जानकारी ली तो सामने आया कि आज फिर से वही शिक्षण संस्थान उसी स्थान पर बीच सड़क पर डीजे के साथ लापरवाही का जश्न मना रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया तो उन्हें तुरंत ही एक्शन लेते हुए कोतवाली पुलिस को और मंडावा चौकी को कार्रवाई करने के लिए भेजा। जिसके चलते मंडावा चौकी के कर्मियों ने तुरंत डीजे को बंद करवा दिया और अपने साथ लेकर आ गए। वहीं कोतवाली पुलिस बाद में डीजे को अपने साथ ले गई। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस दिन बच्चे और बच्चियों डीजे की धुन पर मुझको राणा जी माफ करना जैसे गानों पर डांस कर रही थी और वह भी सड़क पर। जिसके चलते शेखावटी लाइव ने सवाल उठाया था कि यह झुंझुनू है यहां पर राणा जी का राज नहीं बल्कि कानून का ही राज चलेगा। एक उदाहरण देते हुए यह भी बताया गया कि गलती के लिए राणा जी भले ही माफ़ कर दे लेकिन कानून माफ़ नहीं करेगा। और झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज इस बात पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुहर भी लगा दी कि झुंझुनू में राणा जी का नहीं कानून का ही राज चलेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू