झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल गर्ल्स सी. सैं स्कूल बगड़ में प्रतिभावान छात्राओं का किया गया सम्मान

सी.बी.एसई. बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवी का रिजल्ट रहा शानदार

झुंझुनू, हाल ही में सी.बी.एसई. बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें पीरामल गर्ल्स सी. सैं स्कूल बगड़ का शानदार रिजल्ट रहा। प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि विज्ञान वर्ग में स्नेहा राठौड़ ने 95% व वाणिज्य वर्ग में नेहा गोयल 94 %अंक प्राप्त कर टॉप पर रही। वही दसवीं में खुशबू कँवर ने 96.4 % अंक प्राप्त कर टॉप पर रहीं। नेहा व श्रुति गोयल ने अकाउन्ट्स व बिजनेस स्टडी में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए तथा दसवीं में आनिया, यशिका व अनामिका ने संस्कृत में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। विज्ञान वर्ग में द्वितीय स्थान पर पंकज सैनी व तृतीय स्थान पर भूमिका शेखावत रहीं। वही वाणिज्य वर्ग में श्रुति व कोमल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। दसवीं कक्षा में आनिया व प्राची शर्मा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। आज सभी छात्राओं का दूसवीं व बारहवी में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कक्षा बारहवी में 6 छात्राओ तथा दसवी मे 12 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय में सभी अभिभावक व छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल था। विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव व सचिव विकास उपाध्याय ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद थे उन्होंने भी सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button