दुकान को किया सीज
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय के छाँवनी बाजार स्थित मनोज खंडेलिया की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे ऐंठने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा राज्य स्तर पर की गई थी। जिस पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने टीम बनाकर जांच के लिए भेजी तो दुकान बन पाई गई। जिसके बाद दुकान को सीज कर दिया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि दुकान को खुलवाकर जांच की जायेगी उसके बाद ही दुकानदार को दुकान सौंपी जाएगी। टीम में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर महेश सिहाग, तम्बाकू नियंत्रण सेल के इम्तियाज अहमद और सहायक कर्मचारी मदनलाल शामिल थे। सीएमएचओ ने बताया कि यदि किसी दुकानदार के खिलाफ कोई ऐसी शिकायत मिली तो फ़ूड सेफ्टी एक्ट, कोटपा एक्ट सहित विभिन्न नियमो के तहत कार्यवाही की जायेगी। तम्बाकू उत्पादों की बिक्री कोटपा एक्ट की पालना करते हुए निर्धारित मूल्य पर ही करनी होगी।