तारानगर के साहवा रोड़ पर पराली चारे से भरे ट्रेक्टर में बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग लगने से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। साहवा रोड़ स्थित दुकान वालों ने पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन नाकाम रहे फायर ब्रिगेड भी एक घण्टे के देरी से पहूंची लेकिन प्रशिक्षण ना होने की वजह से पानी चालू नहीं होने के कारण आग धधकी रही और पराली चारे से भरा ट्रेक्टर धूं-धूं कर जलता रहा। जैसे-तैसे जेसीबी मशीन बुलाकर पराली चारे को ट्रेक्टर से अलग किया गया। लोगो में इस बात का भारी रोष है कि बिजली विभाग के झुलते हुए तारों के कारण इस तरह की दुर्घटना हो रही है ये इस क्षेत्र की चौथी घटना बताई जा रही है । लोगों में रोष है कि फायर बिग्रेड पर प्रशिक्षित कर्मचारी ना होने के कारण पानी चालू नहीं किया जा सकता और आग पर काबु नहीं पाया जा सकता। यदि समय रहते फायर बिग्रेड के साथ प्रशिक्षित कर्मचारी पहूंचते तो शायद आग पर काबू पाया जा सकता था ।