चुरूताजा खबर

शिक्षक, कर्मचारियों ने दी चेतावनी – यूपीएस लागू की तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक कमेटी रतनगढ़ पर उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।पदाधिकारियों ने बताया की राजस्थान के कर्मचारी सेवानिवृति के बाद बुढ़ापे के सामाजिक सुरक्षा के लिए सुपरिभाषित पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहते हैं। और इसे यथावत रखने की मांग करते हैं। शिक्षक संघ के शुभकरण नैण,शिवाराम मेघवाल,भंवरलाल पूनिया,बजरंग बीसू ,रमेश महला,संजय तामडायत, रूपेश चौधरी ,चेतन सिंह,महावीर सारण ,सौरभ चौधरी ने बताया की केंद्रीय कैबिनेट द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पारित किया गया है। चूंकि वर्तमान में राजस्थान में ओपीएस लागू है,इसलिए यूपीएस जैसी राज्य के खजाने के लिए महंगी योजना का कोई ओचित्य नहीं है। अगर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात करने वाली यूपीएस लागू करती है तो उसे कर्मचारियों के उग्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

Related Articles

Back to top button