चुरूताजा खबरहादसा

सांडो का फैला आतंक : कोई ना जाने, कौन कब कहा हो जाए शिकार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में काफी दिनों से सांडो का आतंक फैला हुआ है जिससे कब किस तरह की घटना घटित हो जाए। आम जन बे खबर है। शहर के हर मुख्य मार्गो पर आए दिन सांड लड़ते नजर आते हैं। परन्तु नगर परिषद व प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ लगता हैं। चूरू शहर में सांडो की चपेट मे आए दिन लोग जख्मी होते हैं। यहां तक की चूरू में दो तीन लोग इनकी चपेट मे आकर अपना जीवन भी खो दिया। परन्तु नगर परिषद केवल औपचारिकता पूरी कर इति श्री कर देते हैं। जबकि समस्या ज्यों कि त्यों बनी रहती है। अभी ताजा घटना गुरूवार दोपहर पुराना बस स्टैंड के पास घटित हुइ। जिसमें काफी देर तक दो सांड आपस में बीच सड़क लड़ते रहे। जिससे कई वाहन टूट गए। यहां तक कि लड़ते लड़ते सड़क के सामने स्थित सहल मिष्ठान भंडार में सांड घुस गये। जिससे मिष्ठान भंडार के शो कैश के शीशे टूट गए ओर मिठाइयां सड़क पर बिखर गईं। गनीमत यह रही कि मिठाई दुकान मालिक दुकान को छोड़कर बाहर भाग गया । इसी दौरान मौके पर खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ। मगर लोग अपने जान बचाकर वहां से भागे। इसी तरह तीन दिन पहले जिले के रतनगढ में एक व्यक्ती सांडो की चपेट मे आकर अपनी जान गवा चुका है। इतना सब कुछ होते हुए भी जिला प्रशासन मोन साधे हुए हैं। गली गली में आवारा सांडए स्वान का आतंक आम जन का जीना हराम कर रखा हैं।

Related Articles

Back to top button