बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड के थली गाव मे पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण भारी परेशान हो रहे है गाव मे बनी पानी की टंकीया भी सुखी पडी हुई है जिससे गाव के लोग पीने के पानी के लिये दर दर भटक रहे है गाव की महिलाओ ने बताया कि चुनाव के समय मे तो नेताओ द्वारा गाव की हर समस्या को दुर करने का वादा किया जाता है लोगो को झूठ बोल कर चुनाव जीत लिया जाता है चुनाव जीतने के बाद गाव की कोई समस्या पर नेताओ दारा धयान नही दिया जाताहै जिसके कारण ग्रामीणो कोछोटी छोटी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है गाव की महिलाओ ने बताया कि गाव के अदंर पीने के पानी के लिये जलदाय विभाग द्वारा भी लापरवाही की जा रही है जलदाय विभाग द्वारा गाव मे पीने के पानी की सपलाई कम की जाती है जिससे घरो मे पीने के पानी की कमी बनी रहती है जिसके कारण गाव की महिलाओ को पीने का पानी दुर से लाना पड रहा है मगर वहा पर भी एक दो धंटे खडा रहना पड रहा है जिसके बाद भी एक दो मटके पानी ही मिल पाता है जिसके कारण ग्रामीणो को पैसे से पानी डलवाना पड रहा है जो काफी महगा पड रहा है गाव की महिलाओ ने बताया की गाव की समस्या के लिये प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया गया है उसके बाद भी समस्या का समाघान नही हुआ है महिलाओ दारा समस्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा