झुंझुनूताजा खबर

लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति नहीं रहे भूखा – जिला कलक्टर यू.डी. खान

अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग एवं भोजन पैकेट जल्द से जल्द वितरित करवाने के दिए निर्देश

झुंझुनू, कोविड़ 19 के तहत जिले में प्रभावी लॉक डाउन से उत्पन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आज रविवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को वीडीयो कॉन्फ्रेंस के जरिये दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसको देखते हुए सभी एसडीओं, बीडीओ अपने क्षेत्र में उन्हें अन्नपूर्णा खाद्यान बैग एवं फूड पैकेट के माध्यम से खाना पहुंचाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही विदेश एवं देश के अन्य राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। वीसी के दौरान खान ने कहा कि सभी प्रकार के पेंशनर को छोड़कर ऎसे पात्र व्यक्ति जो कमाने की स्थिति में ना हो, रिक्शा चालक एवं ऎसे व्यक्ति जो प्रतिदिन रोजगार तलाशकर अपना गुजर बसर करते हो, उनको राज्य सरकार द्वारा एक हजार रूपये दिए जाने है, सरकार द्वारा ऎसे श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के खाते में एक हजार रूपये भिजवाएगी, परंतु सभी एसडीओं एवं बीडीओं अपने क्षेत्र में ऎसे व्यक्तियों को सर्वे करवाकर चिन्हित कर वार्ड वाईज तथा ग्राम पंचायत वाईज सूची क्रॉस चैक करते हुए भिजवाएं। जिनके बैंक खाते नहीं हैं उनकी भी सूची भिजवाएं ताकि उन्हें नगद एक हजार रूपये दिए जा सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल सर्वे लगातार जारी रखे, कोई भी घर या उसमे रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति छुटना नहीं चाहिए। हर व्यक्ति की जानकारी सर्वे के आधार पर होनी चाहिए अगर किसी वार्ड या पंचायत में दूबारा जाने की जरूरत पड़े तो जाएं परन्तु सर्वे को गम्भीरता से लेते हुए शत प्रतिशत पूरे जिले का सर्वे करें। जिले मे जिन व्यक्तियों को सर्वे के आधार पर खांसी, बुखार, जुखाम का मरीज पाया गया है, डॉक्टर उन्हें देखे और संबंधित डॉक्टर को लक्षण दिखे तो वे तुरंत उसके सैम्पल जाचं के लिए भिजवाया जाना सुनिश्चित करवाएं। कलक्टर खान ने कहा कि अन्नपूर्णा खाद्यान बैग के लिए भी एसडीओं सर्वे को पैरलल चलाएं और घरों में कार्मिकों को भिजवाकर दिखवाएं कि कोई व्यक्ति भूखा तो नहीं है। उस व्यक्ति का विशेष ध्यान रखे जो चारपाई से उठ नहीं सकता हो, उसको खाद्यान बैग देवें और लिबरल रहकर कार्य करवाएं, पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी एसडीएम लगातार मॉनिटरिंग करते रहे, अगले दो दिनों में सर्वे पूर्ण करवाकर रिपोर्ट भेंजे, अगर कोई भी कार्मिक कोताही करें तो कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं कि जाएगी। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा खाद्यान बैग, खाद्यान एकत्रित करने, गांवों एवं शहरों में पटवारियों को अलर्ट करने, गांवों में कार्मिक लगाकर भुखे व्यक्तियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने तथा पंचायत समिति मे स्टॉक कर सभी बीडीओ, तहसीलदार, पटवारियों को फूड पैकेट की सूची एक दूसरे को शेयर करने के निर्देश दिए। वीसी के दौरान खान ने एसडीओं को सख्त निर्देश दिए कि वे विदेश से आने वाले तथा, भारत के अनेक राज्य एवं जिलों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें नोटिस जारी कर उनके घरों पर स्टीकर लगावें, और जरूरत पड़ने पर क्लॉज सुपरविजन के लिए उसके घर पर अध्यापक की डयूटी लगावें और साथ ही सभी एसडीओं 181 पर आने वाले सभी शिकायतों को निस्तारण करें। सभी एसडीओं को कहा कि वे राशन वितरण की दुकानों पर स्थिति को देखते हुए एक अप्रैल से घर-घर जाकर सप्लाई करवाएं अन्यथा सभी उचित मूल्य कि दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना हा इसके लिए डीएसओं राशन डीलर को पाबंद कर देवें, उन्होंने सभी एसडीओं, तहसीलदार को राशन कि दुकानों को चैक करने, कालाबाजारी, दुकानों के सामने सामान के रेट लिस्ट चस्पा करवाने, अनावश्यक सामान का स्टॉक रखने वाली दुकाने को जरूरत पड़ने पर कार्यवाही करते हुए सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर 24 घंटे दुकाने खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि दुकानों पर व्यक्तियों की ज्यादा भीड़ ना हो, शहर के सभी मेडिकल, किराना एवं जनरल स्टोर के संचालको को घर-घर जाकर एनजीओं एवं अन्य व्यक्तियों की सहायता से सप्लाई करवाएं। सभी दुकानदारों को एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने और ज्यादा भीड़ नहीं करने के लिए पाबंद करें। आटे एवं दाल की गाड़ी सभी शहरी एवं अन्य क्षेत्र में चलाने के लिए डीएसओं को निर्देश दिए। इस दौरान वीसी में जिला रसद अधिकारी ने अमृतलाल ने बताया कि अप्रैल माह का गेंहु पूरे जिले के सभी राशन डीलरो के पास पहुंचा दिया गया है। एनएफएसए से जुड़े परिवारों को एक अप्रैल से गेंहू निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। राशन की दुकानों का उपभोक्ता सप्ताह 1 तारीख से 15 तारीख तक है, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उस दौरान कोई भी राशन डीलर अगर दुकान नहीं खोल रहा है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें, अन्यथा सूचना देने, 16 तारीख से 30 तारीख तक सुबह 9 बजे से 2 बजे तक राशन डीलर राशन बाटेंगा। इस दौरान वीसी में जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, मलसीसर एसडीएम डॉ. अमित यादव, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button