अपराधझुंझुनूताजा खबर

टोलबूथ पर तोडफोड व मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सूरजगढ़ की कार्रवाई

झुंझुनू, 06-10-2024 को परिवादी भानूप्रताप पुत्र भोपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 36 गहलोत मोटर्स के पास सीकर पुलिस थाना उधोगनगर सीकर जिला सीकर हाल रघुनाथपुरा टोल प्लाजा मैनेजर थाना सूरजगढ ने थाना सूरजगढ पर एक रिपोर्ट दी कि आज 06.10.2024 को समय दोपहर करीब 12.00 बजे के आस पास मैं टोल प्लाजा के ऑफिस में ही था तभी वहां पर चिड़ावा की तरफ से एक कैम्पर गाड़ी नंबर RJ 18 GC 5772, एक सफैद रंग की पिकअप गाड़ी नंबर RJ 18 GB 1002, एक सफैद रंग की बोलेरो गाडी टैपर छत नबर RJ 34 UA 2559 जो अजय बन्ना की है, एक सफैद रंग की पिकअप गाडी नंबर RJ 18 GB 7483 तथा एक सफैद रंग की पिकअप गाडी व एक सफैद रंग की कैम्पर गाडी और थी रघुनाथपुरा टोल बूथ पर आई। जिनमें जयप्रकाश ऊर्फ जेपी निवासी स्वामी सेही, प्रितम निवासी स्वामी सेही, पवन महला ऊर्फ पोनी निवासी चिड़ावा, अजय बन्ना जाति राजपूत निवासी लाखु के पास ढाणी, जैकी निवासी चिड़ावा, नागराज राजपूत निवासी अगवाना, राकेश गुर्जर निवासी पिचानवासी तथा अन्य 10–15 लडके ओर रघुनाथपुरा टोल प्लाजा पर आये। इन सभी के पास लोहे की रॉड़ व लाठियां थी। इन सभी ने आते ही टोल प्लाजा के बूथों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बूथ में लगे कम्प्युटर, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेट, बूथों पर लगे शीशे व बूम बैरियर गाड़ियों की टक्कर मारकर तोड़ दिये। इसके अलावा टोल प्लाजा पर खडी हमारी मोटरसाईकिल नंबर RJ 18 NS 8009 को भी लोहे के पाईपों व लाठियों से तोड़ डाला। जब टोल प्लाजा पर बूथों पर काम करने वाले केवल पुत्र महेश कुमार निवासी अगवाना, कुलदीप पुत्र अमर सिंह निवासी हमीनपुर गाडोली तथा गौरव ओझा पुत्र सुभाचन्द इन लोगों को रोकने के लिए आये तो इन सभी ने उनके साथ लोहे की रॉड़ व लाठियों से मारपीट की जिससे केवल के हाथ व सीर में चोट आई, जिससे उसका हाथ फॅक्चर हो गया। कुलदीप के हाथ–पैरों में चोट आई व गौरव के पैर में चोट आई है। इन लोगों ने बूथ पर काम करने वाले कुलदीप के साथ मारपीट कर उसे बूथ से बाहर फैंक दिया और उसकी जेब से बूथ कलेक्शन के 10780/- रूपये जबरदस्ती छिनकर ले गये। इनके साथ मारपीट करने के बाद उन लोगों ने गौरव, कुलदीप व केवल पर कैम्पर गाडी व पिकअप गाडी चढाकर जान से मारने का भी प्रयास किया लेकिन वह साईड में हट गये। तब कैम्पर व पिकअप गाडी टोल प्लाजा के बूम बैरियर टकरा गई जिससे बैरियर टूट गये, जिससे इन तीनो की जान मुश्किल से बच पाई। टोल प्लाजा पर तोड फौड करने के बाद यह लोग मैन ऑफिस पर गये और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड दिये और गेट के लात मारकर तोडने का प्रयास किया। जाते यह लोग दुबारा जाकर जान से मारने की धमकी देकर गये हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध कर सुखदेव सिंह उ0नि0 / थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही- प्रकरण हाजा में फरार चल रहें आरोपीगण की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया गया है। गठीत टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के फरार 10 हजार रूपये का इनामी आरोपी प्रितम कुमार उर्फ ढिल्लु पुत्र विनोद कुमार जति जाट उम्र 23 साल निवासी स्वामी सेही थाना सूरजगढ व फरार चार अन्य आरोपी दिपेन्द्र सिंह, जयसिंह उर्फ जैकी, नागेश सिंह उर्फ नागराज व अजय सिंह उर्फ अज्जु बन्ना को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से घटना के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है तथा शेष आरोपीगण की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button