सरदारशहर आगार के निरीक्षक ने 4 कार्मिकों पर लगाया आरोप, रोडवेज बस के निरीक्षण के दौरान पता चला विभाग को घपले का
सरदारशहर आगार के निरीक्षक रविकुमार ने करवाया मामला दर्ज, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सौंपी एएसआई गिरधारीसिंह को
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की टिकटों का दुरूपयोग कर बुकिंग पर कार्यरत चार कर्मचारियों ने परिवहन को लाखों रुपए की चपत लगाई है। इस आशय का मुकदमा रविवार की शाम सरदारशहर आगार के निरीक्षक 35 वर्षीय रविकुमार जाट निवासी कालरी पुलिस थाना हमीरवास ने रतनगढ़ थाना में रविवार को दर्ज करवाया है। पुलिस ने रविकुमार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रविप्रकाश द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 27 जून 2019 को रतनगढ़ बुकिंग पर कार्यरत भंवरलाल प्रजापत को भंडारपाल द्वारा टिकट आवंटित की गई थी। भंवरलाल 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृति होने के बाद उक्त टिकटें भंडार में जमा नहीं करवाई और मौखिक तौर पर ही परिचालक हमीरसिंह के सुपुर्द कर दी। हमीरसिंह ने भी उक्त टिकटों की जानकारी होते हुए न तो इन्हें विक्रय किया और न ही भंडार में जमा करवाई। हमीरसिंह 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत हो गए। इसके पश्चात रामेश्वरलाल भास्कर ने 26 फरवरी 2020 से 30 जून 2022 तक बुकिंग का कार्यभार संभाला। भास्कर ने भी उक्त टिकटों को भंडार में जमा नहीं करवाया। इस दौरान परिचालक निर्मलकुमार शर्मा बुकिंग पर कार्यरत शर्मा ने ड्यूटी के दौरान 2118 टिकट जारी की थी, लेकिन उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार 504 टिकटों के 21 छोटे डीएसए जमा करवाए गए हैं, जबकि 1614 टिकटों के डीएसए, जिन्हें टिकटों की डिटेल व राशि अंकित होती है, उन्हें जमा नहीं करवाया गया है और न ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। टिकटों के गबन का खुलासा रोडवेज बस की चैकिंग के दौरान हुआ। परिचालक हमीरसिंह, रामेश्वरलाल भास्कर, निर्मलकुमार शर्मा, विकासकुमार बगड़िया ने आपस में साठगांठ कर राजस्थान राज्य पथ परिवहन की टिकटों का दुरूपयो कर राजस्व का गबन किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई गिरधारीसिंह के सुपुर्द की है।