ताजा खबरसीकर

अनेक प्रस्तावों पर सहमति के साथ कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न

स्थानीय संघ ने प्रणब दा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कंचनपुर(अमर चंद शर्मा)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक मंगलवार को पण्डित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी एवं स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मालीराम रैगर की अध्यक्षता में अनेक प्रस्तावों पर आम सहमति के साथ सम्पन्न हुई। माँ शारदे की पूजा अर्चना व ईश वंदना के साथ शुरू हुई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में परिचय सत्र व नवनियुक्त सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ द्वारा दिए गए स्वागत भाषण के पश्चात कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा पर पूर्व सचिव मधुसूदन शर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा की शिविरों का आयोजन विद्यार्थियों के शाला आगमन व राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही सम्भव हो पाएगा। सदन ने वार्षिक अधिवेशन व अभिनवन शिविर सितम्बर माह के दौरान ही डाबर का बालाजी(अरनियां) में आयोजित करने का निर्णय लिया। प्रथम ग्रुप विजिट का समय निकलने व द्वितीय विजिट के साथ ही सत्र 2020-21 के लिए कार्यो का लक्ष्य निर्धारण तत्कालीन समय की परिस्थिति के अनुसार कार्यक्रम तय करने पर सहमति बनी। नव नियुक्त सचिव तिवाड़ी ने सदन पटल पर प्रस्ताव रखते हुए कहा की स्थानीय संघ द्वारा कलेण्डर के अतिरिक्त वर्ष में 4 कार्यक्रम कराने का लक्ष्य रखना चाहिए जिसमें रक्तदान शिविर शिक्षक सम्मान विद्यार्थी सम्मान व स्थानीय संघ को व समाज को हर सम्भव मदद करने वालों का सम्मान शामिल हो। साथ ही स्थानीय संघ के प्रशासनिक भवन की मरम्मत रंग रोगन मिट्टी भराव शौचालय मूत्रालय बाथरूम सुविधा पानी का अंडरग्राउंड टैंक कार्यालय फर्नीचर साजसज्जा विविध फ्लेक्स विद्युत फिटिंग हॉल में बैठक व्यवस्था हेतु फोम के गद्दे आदि की व्यवस्था कराने व शिविरों व अन्य कार्यक्रमों में सेवा देने वाले सेवानिवृत्त ट्रेनिंग काउंसलरों को दी जाने वाली मानदेय राशि में भी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही पारदर्शिता से काम हो इसके लिए क्रय समिति का भी गठन करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर सदन ने वरीयतानुसार कार्य को अंजाम देने की सहमति व्यक्त की व मानदेय 100 के बजाय 150 रुपये व वास्तविक किराया निर्धारित कर प्रभारी कमिश्नर व सचिव के अतिरिक्त बनवारी लाल कुमावत सुनीता तथा केदारनाथ शर्मा की समिति गठित की। प्रश्नकाल व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी व अंकेक्षक दशरथ तिवाड़ी ने आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला व सभी प्रकार के मुद्दों को मिल बैठकर हल करने की बात कहीं उन्होंने यह भी कहा कि 1975 से अब तक के स्थानीय संघ के इतिहास में सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी पहली बार संस्कृत शिक्षा को सौंपी गई है अतः संस्कृत शिक्षा के कार्मिकों की ओर अधिक जिम्मेदारी बन जाती है की वे इस पुण्य कार्य में समर्पण भाव से अपनी भागीदारी निभावें। रामावतार वर्मा ने कहा की स्काउट गतिविधियों के प्रमाण पत्रों के अंक नहीं मिलने से अभिभावकों में स्काउट के प्रति नीरसता व्याप्त होती जा रही है अतः उचित माध्यम से इसकी मांग की जाकर पूर्व की भांति अंक निर्धारित करवाने चाहिए। पूर्व प्रभारी कमिश्नर मालीराम वर्मा ने कहा कि कुछ समय से जो भी स्थानीय संघ में उतार चढ़ाव आए उनकी भरपाई अब करनी चाहिए। सदन ने यह भी निर्णय लिया की बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थानीय संघ का जो बचत खाता है वो नवनियुक्त प्रभारी कमिश्नर व सचिव के नाम पर शीघ्र स्थानांतरित करवाया जावे।अध्यक्षीय उद्बोधन में मालीराम रैगर ने विश्वास दिलाया कि स्काउट गतिविधियों के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी उन्होंने कहा की जो गत वर्ष में विद्यार्थियों को नुकसान हुआ उसकी पूर्ति अब करनी चाहिए। सदन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button