जयपुर/फतेहपुर, स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि फतेहपुर नगर परिषद में खसरा नंबर 1287 में अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर परिषद द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि अवैध निर्माण को हटाने के बाद आम रास्ते पर बने खड्डे को पाटने का काम सप्ताह भर में किया जाएगा, इसके लिए आयुक्त, फतेहपुर नगर परिषद को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि खसरा नंबर 1287 में गैर मुमकिन आबादी रकबा 41.60 हैक्टेयर में शहर की घनी आबादी बसी हुई है।
स्वायत्त शासन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्हांेने बताया कि फतेहपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 में केनरा बैंक के पास स्थित बाजौरिया कोठी में अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। नगरपरिषद द्वारा शिकायत की जांच करवाई गई, जांच में अवैध निर्माण पाया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि अवैध निर्माणकर्त्ता को 22 अप्रेल, 2024 को नोटिस जारी किया गया, लेकिन जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में 16 मई, 2024 को अवैध निर्माण हटाने के आदेश जारी किये गये। इससे पहले विधायक हाकम अली खां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में स्वायत्त शासन राज्य मंत्री ने बताया कि खसरा नम्बर 1287 में हो रहे निर्माण की मौका जांच करवाई गई एवं मौके पर किए जा रहे निर्माण को अवैध पाया जाने पर परिषद द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 24 मई, 2024 को इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर, हटा दिया गया है।