कारगिल विजय दिवस पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया याद
चूरू, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित अधिकारियों, गौरव सेनानियों, नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। वीरों की शहादत और सीमा पर डटे जवानों के संघर्ष के दम पर ही हम आज सुरक्षित और खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के जवानों ने साहस के साथ सीमा की सुरक्षा की है और हमें एक सुन्दर भारत दिया है। हम सभी उनके बलिदान और शहादत के प्रति कृतज्ञ हैं। एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि चूरू अंचल में वीरता की एक बड़ी परम्परा रही है और आजादी के बाद भी प्रत्येक युद्ध में यहां के सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने बताया कि सन् 1999 में पाक घुसपैठियों द्वारा कारगिल पहाड़ी पर कब्जा करने पर भारतीय सेना में ऑपरेशन विजय चलाया था। 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय के तहत जितनी चोटियां पाक सैनिकों के कब्जे में थी, उनको मुक्त कराकर ऑपरेशन के समापन की घोषणा की गई थी। ऑपरेशन विजय के दौरान देश के सैकड़ों सैनिक शहीद हो गये थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी एवं अतिथियों ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओ को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल विक्रम सिंह शेखावत, सैनिक कल्याण विभाग जयपुर के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय प्रवीण पाण्डेय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, राहुल कस्वां, सैनिक विश्राम गृह प्रभारी सुबेदार सुभाष चन्द्र, रेक्स्को जिला प्रभारी सुबेदार हनुमान सिंह किरोड़ीवाल, एक्स सर्विसमैन सीएसडी केन्टीन चूरू के मैनेजर सूबेदार मगाराम, मो.याकूब, दलीप कुमार, भूपेन्द्र नाथ वर्मा, जगदेव गोयल, महेश कुमार, कपिल कुमार सहित गौरव सैनानी तथा गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र, पुष्प मालाए तथा पुष्प चढाकर शहीदों को नमन किया। साथ ही दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।