झुंझुनूताजा खबर

मेघवंशीय समाज के वार्षिक समारोह को लेकर किया जनसंपर्क

झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनूं के पदाधिकारियों ने वार्षिक समारोह को सफल बनाने के लिए नागरपुरा मोहल्ला झुंझुनूं एवम् चिड़ावा में जनसंपर्क किया। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया एवम् मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू का बीएल चिरानियां की स्मृति में 20वां वार्षिक महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 5 नवंबर को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान आज कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजेश दहिया चिड़ावा ने इक्यावन हजार रुपए,भंवर सिंह,जगजीत सिंह,मुकेश कांटीवाल नागरपुरा मोहल्ला झुंझुनूं ने अपने पिता स्व.गुलझारीलाल कांटीवाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष में इक्कीस हजार रूपए,सुंदरमल मंडार नागरपुरा मोहल्ला ने इक्कीस हजार रुपए का सहयोग किया। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने सबका आभार व्यक्त किया। जनसंपर्क के दौरान प्रोफेसर जयलाल सिंह,सुन्दरमल मंडार,सुरेंद्र,महेश जसरापुर,मुकेश,प्रियांशु,दीपक,आकाश,महेंद्र पायल,सुनील आलडिया सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button