झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सिस्टम का सितम : दो साल से सीमा ज्ञान के आदेश लेकर किसान लग रहा है चक्कर

गुढ़ागौड़जी निवासी किसान रामेश्वर लाल सैनी हो रहा है परेशान

राजस्व विभाग की पटवारी टीम कर रही है अलग-अलग रिपोर्ट पेश

तहसीलदार ने पटवारी को किया कारण बताओं नोटिस जारी

गुढ़ागौड़जी, तहसील से सनसनीखेज मामला सामने आ रहे हैं। जहां किसान रामेश्वर लाल सैनी की भूमि खसरा नंबर 2097, 2106,2107,1073, में कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के लिए पिछले 2 साल से प्रशासनिक अधिकारियों को चक्कर लगा रहा है। जहां एक तरफ राजस्थान सरकार किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है।और उनकी समस्याओं को निराकरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सीमा ज्ञान, पत्थर गढ़ी व रास्ता विवाद जैसे मामलों को निपटारा करने के लिए निर्देश दे रखे हैं।लेकिन झुंझुनू जिले के गुढ़ागौडजी में पिछले 2 साल से किसान रामेश्वरलाल सैनी प्रशासन के अपनी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने व पत्थर गढ़ी करवाने के लिए आदेश लेकर लगातार चक्कर लगा रहा है।20 नवंबर 2022 तहसीलदार के आदेश पर किसान की भूमि पर सीमा ज्ञान करने के लिए। तत्कालीन पटवारी सरिता ढाका ने मौके पर पहुंचकर किसान की भूमिका वर्षा पुराने कुआं को पुख्ता बिंदु मानकर सभी कोणों को कायम कर सीमा ज्ञान किया गया। वहीं तहसीलदार ने न्यायालय उपखंड अधिकारी के निर्णय दिनांक भूमि खसरा नंबर 2097,2106,2107, में पत्थर गढ़ी के न्यायालय के निर्णय की पालना में चार पटवारी हल्का पटवारी सिंगनोर, चारावास, गुढ़ागौड़जी ,बजावा पटवारी को मौके पर पत्थर गढ़ी के लिए राजस्व टीम मौके पर भेजीं गई। राजस्व टीम मौका देखने पर उक्त रहन के आसपास मस्तिक बिंदु नहीं पाए गए एक तरफ मिट्टी के टीले बने हुए हैं।ऐसी स्थिति में जीपीएस से सीमा ज्ञान होने के उपरांत पत्थर गढ़ी नहीं हो सकेगी। जबकि पहले सीमा ज्ञान में तत्कालीन पटवारी सरिता ढाका ने मौके पर वर्षा पुराने कुआं को मुख्य बिंदु मानते हुए सीमा ज्ञान किया था।लेकिन जब राजस्व पटवारी की टीम गई तो अपनी ही रिपोर्ट को गलत मान रही है। जिस पर पीड़ित किसान रामेश्वर लाल सैनी पटवारी की एक जगह की अलग-अलग गलत रिपोर्ट पेश करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर तहसीलदार ने संज्ञान लेते हुए सीमा ज्ञान व पत्थर गढ़ी करने गए राजस्व पटवारी टीम में अलग-अलग रिपोर्ट पेश करने वालों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी। 7 दिन में कारण बताओं नोटिस का जवाब पेश करने के लिए जवाब मांगा है। गुढ़ागौड़जी के किसान रामेश्वर लाल सैनी को 2 साल से सीमा ज्ञान पत्थर गढ़ी के लिए राजस्व टीम चक्कर कटवा रही है।

दो बार हो चुका है सीमा ज्ञान

दो बार किसान की भूमिका सीमा ज्ञान करने वाले पटवारी सरिता ढाका ने पूरा वर्षों पुराने कुए को मुख्य बिंदु मानकर सीमा ज्ञान किया था। लेकिन राजस्व विभाग की टीम में शामिल होकर गई तो मौके पर वर्षों पुराने कुएं को बिंदु ना मानकर मौके से सबूत खुद होने की बात कह दी। पटवारी अपनी ही रिपोर्ट को अलग-अलग पेश कर रहे हैं। वही मौके पर आज भी वर्षों पुराना कुआं मौजूद है।

तहसीलदार में राजस्व विभाग की टीम को चार बार दिए आदेश

गुढ़ागौड़जी के पीड़ित किसान रामेश्वर लाल सैनी की भूमि का सीमा ज्ञान व पत्थर गढ़ी के लिए तहसीलदार रजनी यादव ने चार बार आदेश कर दिए लेकिन गुढ़ागौड़जी तहसीलदार की राजस्व विभाग के टीम में शामिल गिरदावर व पटवारी एक भी आदेश की पालना नहीं कर रहे हैं। जिस पर तहसीलदार ने टीम में शामिल गिरदावर व पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। और 7 दिन में नोटिस का जवाब पेश करने की लेकर आ गया है। तहसीलदार ने पीड़ित किसान की भूमि में सीमा ज्ञान कर व पत्थर गढ़ी के लिए चार बार निकल आदेश। तहसीलदार ने दिनांक 28/5/ 24 को पहले आदेश निकाला। दूसरा आदेश 28/6/2024 को निकाला तीसरा आदेश 11/7/2024 को निकाला चौथा आदेश 3/7/24 को निकाला जिस पर राजस्व विभाग के टीम में शामिल गिरदावर पटवारी मौके पर पहुंचे इस दौरान भूमिका पहले सीमा ज्ञान करने वाली पटवारी सरिता ढाका, गिरदावर रामस्वरूप झाझड़िया, संदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा।

सीमा ज्ञान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इनको भेजी शिकायत

गुढ़ागौड़जी के पीड़ित किसान रामेश्वर लाल सैनी ने तहसीलदार के चार बार आदेश होने के बावजूद राजस्व विभाग की टीम में शामिल गिरदार व पटवारी सीमा ज्ञान व पत्थरगढ़ी नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त,लोकायुक्त, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,राज्य मंत्री जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत व एसडीएम झुंझुनू को शिकायत भेज कर कार्रवाई करने की मांग की ।

Related Articles

Back to top button