झुंझुनूताजा खबर

पीरामल गर्ल्स सीबीएसई स्कूल की छात्राओं ने प्रथम वर्ष में ही NCC वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मारी बाज़ी

झुंझुनू, वृंदावन में आयोजित 1 RAJ CTR NCC, PILANI वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2024-25 में पीरामल गर्ल्स सीबीएसई स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कैंप में कुल 9 स्कूलों ने भाग लिया, लेकिन फायरिंग प्रतियोगिता में पीरामल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सभी कैडेट्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। रुचिका पूनिया ने फायरिंग में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट अपने नाम किया वहीं नव्या वेद प्रकाश ने दूसरा स्थान अर्जित कर सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट तथा प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। स्कूल को फायरिंग प्रतियोगिता में समग्र रूप से पहला स्थान व ड्रिल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय प्राचार्या काविता अग्रवाल ने छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उनके निरंतर प्रगति की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सीटीओ पूजा कुमारी को बधाई दी जिनके निर्देशन में सभी कैडेट्स ने अपनी एक नई पहचान बनाई एनसीसी के क्षेत्र में। प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने विजयी रहे सभी कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि हमारे कैडेट्स ने फायरिंग क्षमता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हमे उन पर गर्व है साथ ही कैंप प्रतियोगिता में कमांडिंग अधिकारी कर्नल विजेंद्र ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार, कैप्टन सविता, अधिकारी कैलाश चंद्र सैनी, सूबेदार कथिरमान, और नायब सूबेदार अजय कुमार का आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में छात्रों ने अपने कौशल को निखारा तथा बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीटीओ पूजा, करण, दुर्गा स्वामी, आरती, कोच नरेश शर्मा, मंजू शेखावत आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button