रतनगढ़, [शुभाष प्रजापत ] चूरू रोड़ स्थित चौथूराम शिवभगवान कम्मा के नोहरे में चल रही जनता रामलीला में बुधवार की रात लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। रामलीला शुरू होने से पूर्व इन्द्रचंद सीमार ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की। कमेटी के पूर्व अध्यक्ष निरंजन ताम्रायत ने बताया कि लीला के मंच पर सुग्रीव राम मिलाप, राम हनुमान मिलाप, बाली सुग्रीव युद्ध, बाली वध, हनुमान का लंका में विभिषण से मिलना, सीता रावण संवाद, अक्षयकुमार वध, मेघनाथ हनुमान युद्ध की लीला का मंचन किया गया। कमेटी के संस्थापक निदेशक शिवभगवान कम्मा ने बतया कि राम का कमल महर्षि, लक्ष्मण का राकेश कम्मा, सीता का रवि भार्गव, हनुमान का विशाल जांगिड़, बाली का ओमप्रकाश नाई, सुग्रीव का दयाचंद कम्मा, तारा का योगेश घोड़ेला, छोटे अंगद का कृष्णा स्वामी, रावण का मयंक ताम्रायत, मेघनाथ का चंदन नाहरिया, विभिषण का राकेश कम्मा, अक्षयकुमार जयंत ताम्रायत सहित कई कलाकारों ने अपने अभिनय पर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। लीला का संचालन प्रदीप कुमार व वेदप्रकाश महर्षि ने संयुक्त रूप से किया।