झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जिला स्तरीय ताइक्वांडो में ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ की टीम रही विजेता

झुंझुनू, डिवाइन स्कूल उदावास में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सब जूनियर सीनियर कैटेगरी की प्रतियोगिताओं में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के खिलाडियों ने जीत हासिल की जिनका विधालय परिसर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रियांशु स्वामी , परवेज खान ने गोल्ड मेडल, मयंक वर्मा, सोहेल खान, भार्गव विवेकानंद ने सिल्वर मेडल ओर नरवीर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । 2 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 1 ब्रॉन्ज कुल 6 मेडल इन होनहार खिलाडियों ने विद्यालय के लिए प्राप्त किए | इन सभी खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, समन्वयक बद्री विशाल जांगिड़, सरोज भास्कर ने तिलक लगाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया । ए. डी. सी.स्काउट व विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि इस भयंकर गर्मी में भी हमारे होनहार खिलाड़ियों ने अपना कीर्तिमान हासिल किया है नरेश कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और ताइक्वांडो कोच मीरा कटेवा ने बताया कि 2 जून से 4 जून तक सीकर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान स्काउट मास्टर व स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुन्झनू सचिव बंशीलाल, जयप्रकाश, प्रवीण कुमार , योगेश सैनी, मुकेश काला, रामस्वरूप, संजय गोस्वामी, तरुण शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विक्रम सैनी, आनंद भट्ट, संजू सैनी, वीरेंद्र सिंह शेखावत, प्रमोद कुमावत, सुशील कुमार मीणा ,नरेंद्र सिंह महला, निरमा सैनी, कल्पना शर्मा, प्रीति जांगिड़, पार्वती टेलर, अनामिका एवं ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button