Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – शिकायत पर सुलताना सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएमएचओ

भाजपा नेता बबलू चौधरी के साथ किया औचक निरीक्षण

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सुल्ताना सीएचसी पर आज ग्रामीणों की शिकायत पर डिप्टी सीएमएचओ [ परिवार कल्याण ] अभिषेक कुमार औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता बबलू चौधरी भी उनके साथ रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीणों की तरफ से सुलताना सीएचसी के स्टाफ को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते आज सुलताना सीएचसी के औचक निरीक्षण के लिए डिप्टी सीएमएचओ अभिषेक कुमार परिवार कल्याण के साथ भाजपा नेता बबलू चौधरी भी पहुंचे। वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में साइन करने के उपरांत भी दो एएनएम अनुपस्थित मिलीं जिनका कारण झुंझुनू जाना बताया गया जिसकी सूचना सीएमएचओ झुंझुनू और जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी आक्रोशित होते हुए अस्पताल स्टाफ पर सीट पर नहीं मिलने के आरोप लगाए। डिप्टी सीएमएचओ अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आज सीएचसी का निरीक्षण किया गया है। यहां पर स्टाफ के नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस निरीक्षण के बाद स्टाफ के साथ बैठकर भी ली जाएगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि इस निरीक्षण में दो एएनएम उपस्थिति रजिस्टर में साइन करने के उपरांत भी अनुपस्थित मिली है जिनका झुंझुनू जाना बताया गया है रजिस्टर में नोट लगाकर जिला कलेक्टर और सीएमएचओ झुंझुनू को सूचना दी जाएगी। वर्तमान में पड़ रही भयंकर गर्मी के अंदर बीमारियां फैल रही हैं लेकिन यहां पर स्टाफ की शिकायतें मिल रही हैं। किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button