रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भोजासर गांव में मेगा हाईवे पर चल रहा ट्रोला मंगलवार की रात अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से दूर बनी दुकानों में घुस गया, जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को लेकर बुधवार शाम तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी बृजलाल प्रजापत ने बताया कि गांव के भगवानाराम पुत्र रामलाल प्रजापत का मेगा हाईवे के पास मकान है तथा बाहर की ओर दो दुकानें बना रखी है, जिसमें परचून की दुकान संचालित करते हैं। मंगलवार की रात सुजानगढ़ की तरफ से सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ ट्रोला रतनगढ़ की तरफ जा रहा था कि हाईवे पर बने ब्रेकर को जैसे ही ट्रोला चालक ने क्रोस किया, तो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 75 फूट दूर बनी दीवार व दो दुकानों के टक्कर मारकर घर में बनी एक कुंड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान मालिक के लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा 53 वर्षीय ट्रोला चालक रामदेव पुत्र श्योजीराम गुर्जर निवासी जाटिया जिला अजमेर को रिडकोर की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।