ताजा खबरसीकर

प्रदेश, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी कल करेंगे सीधा औचक संवाद

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अभिनव पहल

सीकर, चिकित्सा विभाग के प्रदेश, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों व फिल्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो काल के माध्यम से सीधा संवाद किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढीकरण की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह एक अभिनव पहल की गई है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के निर्देशन में प्रदेश, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से गुरूवार को वीडियो कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों से संपर्क कर सीधा औचक संवाद कर उनसे एमसीएचएन दिवस पर की गई गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को आयोजित होने वाले एमसीएचएम दिवस पर टीकाकरण सेशन के प्रभावी मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन के लिए राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी, बीसीएमओ, बीपीएम तथा मॉनिटर्स, सुपरवाइजर्स से सुबह 10.30 से 12 बजे तक तृतीय औचक सीधा संवाद किया जाएगा। इस संबंध में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर ने आदेश जारी कर राज्य, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉल के माध्यम से दस औचक सीधा संवाद करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button