चुरूताजा खबर

नववर्ष पर हर खरीद पर पक्का बिल लेने का दिलाया संकल्प

उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील के सान्निध्य में त्वरित न्याय के संदेश के साथ नववर्ष-2025 पर कार्यक्रम आयोजित

चूरू,जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग चूरू के अध्यक्ष मनोज मील की पहल पर मंगलवार शाम को नववर्ष के उपलक्ष में चूरू शहरवासियों के लिये अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘देश को विकसित राष्ट्र बनने में बने भागीदार – लेवें पक्का बिल हर खरीद पर हर बार‘ के संदेश को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों को दूध पिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी गईं तथा हर खरीद पर पक्का बिल लेने का संकल्प दिलाया गया।

इस मौके पर आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि हम सभी को जागरूक उपभोक्ता बनने की तरफ अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम जागरुक रहेंगे तो कोई भी व्यक्ति हमारे साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमारी प्रवृत्ति रहती है कि हम सामान्य खरीद पर किसी प्रकार का बिल नहीं लेते हैं, हमें इस प्रवृत्ति को बदलना चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू लोकेन्द्र दादरवाल, पुलिस उपाधीक्षक सुनील झाझडिया, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग चूरू की सदस्य संतोष मासूम, सदस्य सुभाष बरवड़, थानाधिकारी थाना पुलिस कोतवाली चूरू मुकुट बिहारी, ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र, राजकीय भरतीया जिला अस्पताल चूरू के पूर्व अधीक्षक डॉ. एफ.एच. गोरी, सीनियर सर्जन डॉ. बी.के चौधरी, एडवोकेट ललित गौतम, अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अन्सारी, सुरेश इंजीनियर, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, योगेन्द्र शर्मा, आनन्द सैनी, मुजस्सिम भाटी, पवन कुमार, अमित, सचिन, भंवर सिंह, राजेश चौधरी, मो. माजिद, सिकंदर छीम्पा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button